कठुआ/बनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. Monday को जिले के पहाड़ी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई. बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और ठंड ने दस्तक दे दी है.
गौरतलब हो कि मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातों को लेकर चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए थे. भारी बारिश और बर्फबारी के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं. वर्तमान में कठुआ का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है, जबकि आर्द्रता 78 प्रतिशत है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है. कठुआ जिले के पहाड़ी तहसील बनी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अगले दो दिनों तक घरों से बाहर निकलने से बचें और मौसम की स्थिति पर नजर रखें. विभाग ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
Aadhar card: बच्चों के आधार कार्ड करवा सकते हैं आप भी मुफ्त में अपडेट, लेकिन उसके लिए मिला हैं इतना समय
यूपी में 69,000 आंगनवाड़ी नौकरियों का सुनहरा मौका! जल्दी करें, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Lucky Zodiac Signs: पूर्णिमा तिथि के पावन योग में इन राशियों की चमकेगी किस्मत! जानें आज का विस्तृत पंचांग और शुभ मुहूर्त
15 साल बाद CGHS मेडिकल प्रोसेस की दरों में बड़ा बदलाव, जानिए कब से मिलेगा कर्मचारियों को बेहतर इलाज का फायदा
Mayawati Targeted SP And Congress : मुंह में राम बगल में छुरी…मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कांग्रेस को भी घेरा