गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के महान कलाकार और जनप्रिय गायक जुबीन गर्ग के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप राज्य सरकार ने उनके सोनापुर स्थित अंतिम संस्कार स्थल पर एक स्थायी समाधि स्थल बनाने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय आज हुई Assam कैबिनेट की बैठक में लिया गया. सरकार ने इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी है.
कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि इस उद्देश्य से एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें कई सदस्य शामिल होंगे. समिति के सुझावों और मार्गदर्शन के अनुसार विभाग समाधि स्थल का निर्माण कार्य करेगा. इस समिति में जुबीन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग को भी रखा गया है.
राज्य सरकार का यह कदम Assam के सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता` है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों` में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
अमेरिका के 2 ऐसे सेक्टर्स, जहां छंटनी का नहीं नामोनिशान, भर-भरकर लोगों को मिल रही जॉब!
निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरा, राजमिस्त्री की मौत
असलहा कारतूस बेचने वाले दो बांग्लादेशियों को चार वर्ष का कारावास, 50-50 हजार का अर्थदंड