-आपात स्थिति से निपटने किया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास
धमतरी, 16 मई .उपद्रवी लोगों के बेकाबू होने के बाद इससे निबटने पुलिस ने अश्रु गैस के गोले छोड़े. वहीं लाठियां भी भांजी. इस आपात स्थिति से निपटने पुलिस ने बलवा माकड्रिल किया.
पुलिस विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी, दंगाइयों से कैसे निपटें और शांति व्यवस्था कैसे नियंत्रित करें को दृष्टिगत रखते हुए 16 मई को रक्षित केंद्र धमतरी के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का अभ्यास किया है. सुबह रक्षित केंद्र धमतरी में अभ्यास के दौरान पुलिस व पब्लिक पर पथराव कर रहे दंगाइयों को तितर-बितर कर नियंत्रित करने का अभ्यास किया गया. रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा ने बलवा माकड्रिल रिहर्सल परेड में पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम बनाई है. जिसमें टियर गैस पार्टी, केन पार्टी,लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, मेडिकल पार्टी को अपना-अपना कार्य तय कर दिशा निर्देश दिए गए. इसके उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस ने बात की एवं समझाने की कोशिश की किन्तु लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई. पुलिस पर पथराव करने लगे. यह देख पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी. नहीं माने तो टियर गैस के गोले दागे गए तब भी प्रदर्शनकारी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे, तब पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर चेतावनी दी गई, किन्तु प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कर पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया. इसके उपरांत बेकाबू भीड़ को रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत पांच राउंड फायर किया गया. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए डाक्टर की टीम द्वारा एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.
बलवा माकड्रिल में दोनों ही भूमिकाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे. कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा विपरीत परिस्थितियों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए अमले को प्रशिक्षण देने और अपनी क्षमताओं की परख करने के लिए समय-समय पर इस तरह की माकड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था ड्यूटी, धरना-प्रदर्शन इत्यादि के दौरान विपरित परिस्थितियों में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी.नगरी शैलेन्द्र पांडेय,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, एसडीओपी कुरुद, रागिनी मिश्रा,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित थाना प्रभारी कोतवाली, रूद्री, भखारा, सिहावा सहित एवं जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
Petrol-Diesel Price: आज जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए
Confession By Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना भारत ने नूर खान एयरबेस समेत तमाम जगह किया था हमला, Video हुआ वायरल
Rajasthan Monsoon 2025: टोंक जिले का प्रमुख बांध रहेगा सूखा, जानिए क्या है जल भराव संकट की वजह ?
पाकिस्तान का तिलमिलाना तय! क्या है तुलबुल प्रोजेक्ट और देश के लिए क्यों अहम जानिए
नींबू के मोल-भाव पर उदयपुर में तलवार से बाप-बेटे पर किया हमला! व्यापारियों ने बंद रखा बाजार, आठ थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा