– कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में ईवीएम वोटिंग से होगा छात्र परिषद का निर्वाचन
भोपाल, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय में Saturday , 27 सितम्बर को आम चुनावों सा नजारा देखने को मिलेगा. सजे-धजे मतदान केन्द्र, हर केन्द्र पर श्रेणीवार मतदान अधिकारी, पंक्तिबद्ध मतदाता, ईवीएम मशीनों की बीप की आवाज और तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही का निशान, सब कुछ आम निर्वाचन व्यवस्था अनुसार होगा.
विद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि विद्यालय में छात्र परिषद का निर्वाचन Indian निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार संपन्न कराया जा रहा है. इसमें नवाचार के रूप में शासन द्वारा शिक्षकों को प्रदत्त टैब को ईवीएम मशीन के रूप में उपयोग कर मतदान कराया जायेगा. इससे पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरण जैसे अधिसूचना जारी होना, प्रत्याशी नामांकन, नामांकन परीक्षण, मतदाता सूची जारी करना और मुख्य चुनाव अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन पर्यवेक्षक, पीठासीन अधिकारी, p1, p2, p3 अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी आदि की नियुक्ति भी की गई है.
उन्होंने बताया कि मतदान 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न कराया जाएगा. इस प्रक्रिया को संपादित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया से परिचित कराना एवं मतदान के महत्व से अवगत कराना है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्या बड़ी टेक कंपनियों में भी चलेगी ट्रंप की मनमानी? एक कर्मचारी को निकालने का बनाया दबाव; जानें कारण
नशा तस्कर को 10 साल का कठोर कारावास और एक लाख जुर्माना
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का` नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
दीवाली पर फ्री LPG सिलेंडर चाहिए? जल्दी करें ये काम, वरना छूट जाएगा मौका!
क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार