सूरजपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के हालिया विवादित बयानों को लेकर सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है. पार्टी पदाधिकारियों ने Saturday देर शाम को सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ मानहानि का अपराध दर्ज करने आवेदन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिंह के बयानों से न सिर्फ संगठन की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा पर भी आघात पहुंच रहा है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे. उन्होंने एकजुट होकर बृहस्पति सिंह के बयानों के विरोध में नारेबाजी की और पुलिस से उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की.
थाने में आवेदन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बृहस्पति सिंह लंबे समय से पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व पर अनर्गल आरोप लगाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “सिंह अब कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं. पार्टी से निष्कासन के बावजूद वे बार-बार मीडिया में भ्रामक और उत्तेजक बयान देकर संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.”
राजवाड़े ने आरोप लगाया कि बृहस्पति सिंह जानबूझकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब एक सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है ताकि जनता के बीच भ्रम फैलाया जा सके और कांग्रेस की एकजुटता पर असर पड़े.
ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा कि बृहस्पति सिंह का आचरण पार्टी की मर्यादा के विरुद्ध है. उनके बयानों से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस चाहती है कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करे.
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस किसी भी व्यक्ति को संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं देगी.
जिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बृहस्पति सिंह पर Indian दंड संहिता की मानहानि संबंधी धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

ब्रह्मपुत्र के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट, आसमान में गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान

पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला

बीएसएफ स्वर्ण जयंती मोटरसाइकिल रैली पंजाब पहुंची, गुरदासपुर में भव्य स्वागत

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, 10 से 12 नवंबर तक 6 जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी

पाताल भुवनेश्वर मंदिर: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हैं स्वर्ग और नरक का द्वार, मुश्किलों को पार कर जाते हैं श्रद्धालु





