पानीपत, 24 मई . पानीपत अंसल सुशांत सिटी में एक नौकरानी ने जिस घर का खाया नमक उसी घर में की चोरी, वह करीब दो साल से घर में काम कर रही थी. जब मालिक को सोने की अंगूठी की जरूरत हुई तो उसने चेक किया. अंगूठी न मिलने पर उसने चोरी का शक नौकरानी पर जताया और मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में मनुज बुद्धिराजा निवासी सुशांत सिटी अंसल ने बताया कि उसने अपने घर पर काम के लिए लक्ष्मी कुमारी को करीब दो साल पहले रखा था. वह रोजाना नियमित तौर पर काम पर आती जाती थी. 22 मई को परिवार वालों ने देखा कि घर पर एक सोने की अंगूठी और अन्य सामान गायब था. जिसकी परिवार वालों ने हर जगहों पर तलाश की, लेकिन काफी तलाशी के बाद भी सामान का कुछ पता नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने नौकरानी से इस संबंध में पूछताछ की तो वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद उस पर चोरी करने का शक हुआ . तो उसके बाद वह लौटकर दोबारा नहीं आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
भाजपा नेता संगीत सोम की चुनाव याचिका पर संशोधन को लेकर सुनवाई पूरी
उत्तर प्रदेश : हड़ताल की तैयारी कर रहे बिजलीकर्मियों को नोटिस, आपूर्ति बाधित होने पर होगी कार्रवाई
नीति आयोग की बैठक के बाद सीएम धामी सक्रिय, मुख्य सचिव को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद सुचेतगढ़ बॉर्डर पर हालात सामान्य, पटरी पर लौट रहा जनजीवन
IPO में है रूची तो जरूर पढ़ लें ये पोस्ट, इस सप्ताह IPO की एक खुलेगी, जानें कौन-कौन हैं शामिल...