दाैसा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर शुक्रवार शाम सिकंदरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रेलर ने एक कार को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। तीन मृतकों के शव जयपुर के एसएमएस अस्पताल और दो के शव सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाए गए हैं। जहां शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि लोहे के गर्डर लेकर ट्रेलर जयपुर की ओर जा रहा था कि शुक्रवार शाम को कैलाई-दुब्बी गांव के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर हाईवे पर भरतपुर रोड साइड जाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार कोचिंग संचालक यादराम पुत्र रामकल्याण मीणा (36) निवासी भजेड़ा टोड़ाभीम, करौली और युवती मोनिका पुत्री मंटूराम मीणा (18) निवासी खोहरी खोचपुरी महुवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवती और एक युवक को गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया था। जहां अस्पताल पहुंचते डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल मुकेश महावर (24) और अर्चना मीणा (20) भजेड़ा निवासी महावर मोहल्ला भजेड़ा टोड़ाभीम करौली, वेदिका पुत्री मंटूराम मीणा (20) निवासी खोहरी खोचपुरी महुवा ने एमएसएम अस्पताल पहुंचते दम तोड दिया। मृतक यादराम महुवा में कोचिंग सेंटर संचालित करता था, वह मुकेश, मोनिका, अर्चना व वेदिका को जयपुर में परीक्षा दिलवाकर वापस गांव लौट रहे था कि हादसे में जान चली गई। जिसके बाद इनके परिवारों में कोहराम मच गया, त्योहार पर हुए हादसे से गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / चरणजीत
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' पर बवाल: सपा नेता ने नूपुर शर्मा को ठहराया जिम्मेदार, 'मुसलमानों के खिलाफ साजिश!'
राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी
जसप्रीत बुमराह बेस्ट नहीं! पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ
शीशे तोड़कर भागे मरीज... दिल्ली के अस्पताल में लगी भयंकर आग, 1 की मौत
सर्जरी से वापसी: सूर्यकुमार यादव संभालेंगे एशिया कप 2025 में भारत की कमान