कोलकाता, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक प्रत्युत्तर हलफनामा (काउंटर एफिडेविट) दाखिल किया। यह हलफनामा 2024 लोकसभा चुनाव में उनकी भारी जीत को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका के जवाब में दायर किया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी।
अभिषेक बनर्जी सोमवार सुबह करीब 11 बजे उच्च न्यायालय पहुंचे और लगभग 15 मिनट तक वहां मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कुछ आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और अपने हलफनामे को दाखिल किया। अदालत परिसर में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के कई वकीलों ने उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
गौरतलब है कि, भाजपा उम्मीदवार अभिजीत दास (बॉबी) ने 2024 लोकसभा चुनाव परिणामों को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि डायमंड हार्बर सीट पर व्यापक चुनावी अनियमितताएं हुईं और चुनाव परिणाम वैध नहीं हैं।
अभिषेक बनर्जी ने इस चुनाव में रिकॉर्ड 7 लाख 10 हजार 930 वोटों से जीत दर्ज की थी, जो पश्चिम बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा अंतर है। यह उनकी लगातार तीसरी जीत रही।
पिछले अप्रैल में सात महीने की देरी के बाद उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी चुनाव संबंधी सामग्री जैसे डेटा, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल रिकॉर्ड संरक्षित रखने का निर्देश दिया था।
बीते 19 अगस्त को अदालत ने चेतावनी दी थी कि यदि अभिषेक बनर्जी जवाब दाखिल नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एकतरफा आदेश पारित किया जा सकता है। हालांकि उनके वकीलों ने समय बढ़ाने का अनुरोध किया था। अदालत ने उन्हें अंतिम तिथि 28 अगस्त तय कर दी थी।———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
भारतीय मजदूर संघ ने केंद्र से की वेतन संहिता और सामाजिक सुरक्षा संहिता को तत्काल लागू करने की मांग
पानीपत में अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
पानीपत में बने प्रवासियों के लिए लेबर हॉस्टल: विधायक प्रमोद विज
सोनीपत: प्रणव सिंघल ने जेआरएफ परीक्षा में पाए 99.61 प्रतिशत अंक
गो-डॉउन में ही उपार्जन केन्द्र बनाने को दी जायेगी प्राथमिकता : अपर मुख्य सचिव