हुगली, 25 मई . हुगली जिले में श्रीरामपुर थानांतर्गत सुर्खीतला घाट पर रविवार को दो किशोरियों समेत तीन लोग डूब गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीरामपुर नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के शीतलातला इलाके के निवासी दो किशोरियां अंजली महतो (13) और निशा राय (17) सुर्खितला घाट पर नहाने के दौरान डूबने लगीं. उनको डूबता देख रोहन प्रसाद (17) नामक किशोर ने नदी में छलांग लगाई. लेकिन तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने श्रीरामपुर नपा के 21 नंबर वार्ड के पार्षद शांता गांगुली और श्रीरामपुर थाने को मामले की सूचना दी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए किशोर-किशोरियों की तलाश शुरू हुई. खबर लिखे जाने तक तीनों की तलाशी जारी थी. मौके पर रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, पार्षद पार्थ सारथी गुप्ता और पुलिस के साथ लोगों की भीड़ मौजूद थी.
उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर 2023 को इसी घाट पर नहाने के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई थी जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उस घटना से कोई सीख नहीं ली.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने वर्ष 2023 में घटित घटना से सबक लिया होता तो आज दो किशोरियां और एक किशोर नदी के नहीं डूबे होते.
/ धनंजय पाण्डेय
You may also like
तेज प्रताप को लालू यादव ने परिवार और पार्टी से क्यों निकाला?
स्मार्टफोन पर भारी टैरिफ का खतरा: ट्रम्प ने दी 25% शुल्क की चेतावनी
Green Sunny Plus : अपनी राइड को बनाएं मज़ेदार और आसान! ग्रीन सनी प्लस ब्लू इलेक्ट्रिक साइकिल से पाएं आराम और स्टाइल
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
ब्रिटेन का आकर्षण घटा, हज़ारों भारतीय लौटे अपनी ज़मीन पर; चीनी नागरिक भी छोड़ रहे देश