गुना, 1 मई . मध्य प्रदेश के गुना में एक सफाईकर्मी की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई. गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, गुना जिला अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी घनश्याम बाल्मीकि (36) बुधवार रात घर से निकला था. गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला. ट्रेन की चपेट में आकर उसका सिर, हाथ और पैर कटकर अलग हो गए थे. परिजनों का कहना है कि या तो उसने आत्महत्या की है या फिर किसी ने जबरन ट्रैक पर पटक दिया है. मृतक की भाभी ने बताया कि घनश्याम ने कुछ लोगों को पैसे उधार दिए थे. बुधवार रात को भी पैसे वापसी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा. जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
लोजपा सांसद ने कहा-जातीय जनगणना का श्रेय लेने में पहलगाम आतंकी हमला भूल बैठे तेजस्वी, बांट रहे मिठाइयां
बिहार : जातिगत जनगणना के फैसले पर भागलपुर में उत्साह
लॉस एंजिल्स में काइली और चालमेट का रोमांटिक अंदाज, फैंस हुए दीवाने
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका‹ 〥
इन बीमारियों के लिए रामबाण है लाल केला. कैंसर को भी देता है मात 〥