फर्रुखाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से sunday काे टीएसकेके पब्लिक स्कूल नारायणपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल पूर्व एमएलसी मौजूद रहे.वहीं विशिष्ट अतिथि बीएसए अनुपम अवस्थी की उपस्थित और डॉ प्रभात अवस्थी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के कुल 54 बच्चों जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार और ट्रॉफी अतिथियों ने प्रदान की. कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जिला बेसिक अधिकारी अनुपम अवस्थी ने एआई का प्रयोग सीमित मात्रा में करने और उस पर पूर्ण निर्भर न होने के साथ ही फर्रुखाबाद की महान विभूतियों महादेवी वर्मा आदि से प्रेरणा लेने की बात कही.
मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने बच्चों को मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई में करने के गुर बताए. डॉ प्रभात अवस्थी ने माता पिता को अपने बच्चों को संस्कार वान बनाने की बात कही.
डॉ मुकेश सिंह राठौर, देव कुमार शर्मा एवं मुन्ना लाल तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आगंतुकों को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम का संचालन देवेश नारायण अवस्थी ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक जनों के साथ ही लगभग दो सैकड़ा से अधिक बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

बिहार चुनाव: सिवान में लड़ रहे हैं सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार, जानिए दूसरे नंबर पर कौन सा जिला

दुनिया को 150 बार खत्म करने की ताकत... डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर 30 साल बाद अमेरिका फिर करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, जानिए क्षमता

निशिकांत दुबे का दावा, बुजुर्गों के आशीर्वाद से बिहार में एनडीए की जीत तय; मुकाबला एकतरफा

iPhone 18 Pro के नए कलर लीक, पहली बार दिखेगा बरगंडी शेड

ससुरˈ के प्राइवेट पार्ट को बहू ने बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे﹒




