उज्जैन, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में sunday शाम को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का उज्जैन महानगर के सात नगरों का भव्य पथ संचलन निकला. इन संचलनों में लगभग 20 हजार स्वयं सेवकों ने भागीदारी की. प्रत्येक नगर से करीब 3 हजार स्वयंसेवक शामिल हुए. संघ गणवेश में दण्ड लेकर निकले स्वयंसेवकों में बच्चों से लेकर वृद्ध तक शामिल हुए और अपनी निष्ठा, कर्त्तव्य तथा समर्पण का संदेश शहरवासियों को दिया. शहरवासियों ने भी जगह-जगह मंच बनाकर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और भव्य स्वागत किया. स्वागत में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, युवतियों से लेकर महिलाएं तक शामिल रहीं. सातों नगरों के पथ संचालन मार्गो पर ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर उत्सव मनाने घरों की दहलीज से बाहर आ खड़ा हुआ हो. ऐसा क्यों न हो….संघ शताब्दी वर्ष है, जिसे पूरे विश्व में फैले स्वयंसेवक एकजुटता के साथ मना रहे हैं.
sunday को सामान्यतया पूरा शहर छुट्टी पर रहता है. जहां कार्यालय बंद रहते हैं, वहीं प्रतिष्ठान भी कम ही खुलते हैं. सडक़ों पर आवाजाही भी कम रहती है. लेकिन इस sunday को शहर एक अलग ही खुमारी में था. पथ संचलन में शामिल होने वाले स्वयंसेवक जहां गणवेश तैयार करने के बाद उसका परीक्षण कर रहे थे, वहीं पथ संचलन मार्गो पर शहरवासी अपने घरों के आगे स्वागत मंच बनवाने में व्यस्त थे. इधर सुबह से दोपहर तक फूल मण्डी तथा फूल व्यवसायी व्यस्त रहे. मण्डी से त्यौहार के दिनों से भी अधिक मात्रा में फूल विक्रय हुए. इस उत्सवी माहौल में अनेक परिवारों ने, जिनके घरों के सामने से पथ संचलन निकलने वाला था, रंगोली बनाई वहीं थाली में दीपक रखकर आरती की तैयारी भी की. उनके द्वारा की जाने वाली सांकेतिक आरती बता रही थी कि वे राष्ट्र के सेवकों को संदेश दे रही है कि बहनें भी हैं उनके कर्त्तव्य पथ पर साथ देने हेतु.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का संघ शताब्दी वर्ष विजयादशमी पर्व के साथ ही शुरू हो गया. विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में sunday को उज्जैन महानगर में 7 अलग-अलग स्थानों से सायं एक साथ सात पथ संचलन निकलेे. उज्जैन महानगर में सात नगर हैं. इन सात अलग-अलग नगर से स्वयंसेवकों ने निर्धारित मार्गों से अनुशासनबद्ध संचलन करते हुए शहरवासियों को एकता,राष्ट्रभक्ति और संस्कारों का संदेश दिया. सात नगरों से निकलने वाले ऐतिहासिक संचलन में लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों शामिल हुए. सभी स्थानों पर संचलन निकलने के पूर्व संघ के वरिष्ठ अधिकारी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और पेशेवर क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
1. केशव नगर: केशव नगर का संचलन देवास गेट स्थित पुराना माधव कॉलेज मैदान से प्रारंभ हुआ. यह मालीपुरा, दौलतगंज, महाकाल चौराहा, गुदरी,गोपाल मंदिर, छत्री चौक, बड़ा सराफा, सतीगेट, नई सडक़ और आर्य समाज मार्ग से होते हुए पुन: माधव कॉलेज पहुंचा.
2. विक्रमादित्य नगर: विक्रमादित्य नगर का संचलन क्षीरसागर मैदान से घाटी,नई सडक़, तेलीवाड़ा, गीता कॉलोनी, बियाबानी चौराहा, मेट्रो टॉकीज मार्ग से पुन: क्षीरसागर मैदान पहुंचा.
3.मधुकर नगर: मधुकर नगर का संचलन पीपली नाका चौराहे के समीप गुमानदेव मैदान से प्रारंभ होकर जाट धर्मशाला, गांधी नगर, फल मंडी, पिपलिनाका होते हुए पुन: गुमानदेव मैदान पहुंचा.
4.सुदर्शन नगर: सुदर्शन नगर का पथ संचलन सेंट पॉल स्कूल के सामने वाले मैदान से प्रारंभ होकर आगर रोड, 5 नम्बर नाका, बापू नगर, कानीपुरा रोड, मक्सी रोड से होता हुआ वापस सेंट पॉल स्कूल पहुंचा.
5. माधव नगर: माधव नगर का पथ संचलन दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर सुराना पैलेस, सेठी नगर, लक्ष्मी नगर, अशोक नगर, सांदीपनि चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम, लिनन शोरूम से होते हुए पुन: दशहरा मैदान पहुंचा.
6.राजेंद्र नगर: राजेन्द्र नगर का पथ संचलन शास्त्री नगर मैदान से प्रारंभ होकर शांति नगर, न्यू इंदिरा नगर, सिंधी कॉलोनी होते हुए पुन: मैदान पहुंचा.
7. कालिदास नगर: कालिदास नगर का पथ संचलन श्रीगुरुजी खेल प्रशाल स्पोर्ट्स एरीना, महानंदानगर से प्रारंभ होकर महानंदा नगर कॉम्प्लेक्स, अलकनंदा नगर, जवाहर नगर और कॉस्मास मॉल मार्ग से होता हुआ पुन: खेल प्रशाल पहुंचा.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में 4100+ पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, 12वीं पास घर बैठे यूं भरें फॉर्म
जयपुर के SMS अस्पताल में रुह कंपाने वाला हादसाः 8 की दर्दनाक मौत, मौके पर CM
job news 2025: टीजीटी टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन
भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव
सोनम वांगचुक की रिहाई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पत्नी ने दायर की थी याचिका