अमेठी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रचिंतक, Indian राजनीति के नैतिक आलोक स्तंभ और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को Indian जनता पार्टी के जिला कार्यालय गौरीगंज में एक श्रद्धापूर्ण एवं विचारोत्तेजक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विचारक व भाजपा नेता सीताशरण त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल का चिंतन Indian मनीषा की उस धारा से उपजा है, जो मनुष्य को शरीर, मन और बुद्धि के साथ आत्मा के स्तर तक आलोकित करता है. उन्होंने कहा कि “एकात्म मानववाद केवल एक विचार नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की पुकार है.”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि दीनदयाल जी ने राजनीति को सेवा का पर्याय बनाया. उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए तपस्या था और उनके सिद्धांत आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक हैं. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गोष्ठी में उनके जीवन-दर्शन, Indian संस्कृति की आत्मा से जुड़े विचार और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पर सारगर्भित विमर्श हुआ. कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, वैचारिक गहराई और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा.
गोष्ठी का संचालन भवानी दत्त दीक्षित ने किया. जानकारी देते हुए प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री केशव सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा, जिला मंत्री अतुल शुक्ला, प्रभात शुक्ला, मनोज जायसवाल, दिनेश तिवारी, गौरव सिंह, मनोज तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय दुबे, मंडल अध्यक्ष मनोज पासी, श्रीमती निमिषा त्रिपाठी, अजय सिंह गौर, रामगोपाल कौशल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, उमा रमण सिंह, अभिषेक कौशिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 8` दूल्हों से बनाए शारीरिक संबंध, सभी की हालत खराब
सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में हैं आतंकवादी, सतर्क हैं सुरक्षा बल: बीएसएफ आईजी
पति के घर से भागी प्रेमिका` ने चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
Raj Kundra: ईडी ने जब्त किए 150 करोड़ के बिटकॉइन , राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
घर बैठे फोन कॉल रिकॉर्ड करके कमाएं हजारों रुपये! क्या ये मजाक है या हकीकत?