भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृत करने की सहमति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा केन्द्र सरकार को 26 लाख 49 हजार मीट्रिक टन का प्रस्ताव भेजा गया था,जिसे भारत सरकार द्वारा यथावत स्वीकृत करने की सहमति व्यक्त की गई है.
कृषि मंत्री कंषाना ने Monday को एक बयान में कहा कि जब मण्डियों एवं बाजारों में किसानों को उनकी फसल का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से ना मिले ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने भावांतर योजना लागू की है. इस वर्ष खरीफ-2025 में सोयाबीन का मण्डी भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है इसलिये किसानों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिये Chief Minister डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में भावांतर योजना लागू की गई, ताकि किसानों को किसी प्रकार की हानि न हो और उन्हें उपज का वाजिब दाम प्राप्त हो सके.
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन में भावांतर योजनांतर्गत किसानों का पंजीयन 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया गया है, जिसमें 9 लाख 36 हजार कृषकों ने पंजीयन कराया पंजीकृत किसानों की भूमि का रकबा 22 लाख 64 हजार हेक्टेयर है. भावांतर योजना में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन का विक्रय निर्धारित है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

पाप का घड़ा जब भर जाता है तब क्या होता है

'सलमान खान और बिग बॉस ने एड्रेस क्यों नहीं किया?' बसीर अली की निकली भड़ास, BB 19 में सेक्शुएलिटी पर उठे थे सवाल

प्रोटीन और कैल्शियम की कमी को दूर कर देंगी ये 3` दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils

इस घर का आधा हिस्सा पंजाब तो आधा हरियाणा में, बिजली` कनेक्शन लेने को बनवानी पड़ी बीच में दीवार

कमजोर पड़ी 'जंगल की रानी', जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान





