बीजापुर, 21 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया और कई अन्य के मारे जाने या घायल होने की आशंका है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित हैं. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली के शव की शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले के थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत थाना बेदरे एवं सशस्त्र बल की 7/ई कंपनी कैंप नुगुर की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान एवं एरिया डॉमिनेशन पर केरपे की ओर निकली थी. अभियान के दौरान आज सोमवार शाम 5:45 बजे के आस-पास केरपे एवं तोड़समपारा के मध्य पहले से घात लगाये बैठे नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. सुरक्षा बलों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ समाप्त होने पर मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली के शव के साथ 315 बोर राइफल, टिफिन बम, पोच, पटाखे एवं नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान मिले है, जिससे कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है.
/ राकेश पांडे
You may also like
मोबाइल पर अश्लील चीजें देख रहा था टीचर, क्लास के बच्चे ने पकड़ लिया फिर मामला हो गया गंभीर! ι
Panchayat Season 4: Will Sachiv Ji and Rinki's Love Survive the Storm? New Twists Await Fans
सबसे खूबसूरत लेकिन सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक..! ι
दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने चौथी सूची में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की
इकलौते बेटे की मौत के बाद श्मशान में रहने लगी मां, 15 साल से नहीं लौटी घर ι