खड़गपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आईआईटी खड़गपुर के पेट्रोलियम अभियांत्रण के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप डी. कुलकर्णी को नई दिल्ली में आयोजित 8वीं अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस रसायन, रसायन और योजक सम्मेलन (आईओजीसीए 2025) में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार रसायन और रासायनिक अभियांत्रण श्रेणी में दिया गया.
डॉ. कुलकर्णी के नाम पर 32 पेटेंट प्रकाशित हैं और उन्होंने 50 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अकादमिक पत्रिकाओं और पेट्रोलियम अभियांत्रण सोसाइटी में प्रकाशित किए हैं. उनका शोध कार्य ड्रिलिंग और पूर्णता तकनीक, हाइड्रोलिक फ्रैक्चरिंग, CO₂ भू-भंडारण और भू-ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला हुआ है.
डॉ. कुलकर्णी ने आईआईटी खड़गपुर में मात्र सात वर्षों में 16 बड़े उद्योग-प्रायोजित अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का नेतृत्व किया, जिनमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और लघु एवं मध्यम उद्यमों के सहयोग से कार्य किया गया. इसी सम्मेलन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ, जो उन्होंने आईडीटी और ओएनजीसी के साथ सहयोगी शोध परियोजना के लिए हासिल किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा