गौतमबुद्ध नगर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त एक महिला अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हाेने का डर दिखाकर सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा. डरा धमका कर 31 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने खुद को पुलिस व ईडी का अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है.
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में सेक्टर-100 में रहने वाली एक महिला ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई है. वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हैं. उनके पास 24 अक्टूबर की सुबह जालसाजों ने ट्राई कर्मचारी बनकर फोन किया और कहा कि दो घंटे में उनका सिम बंद हो जाएगा. महिला ने कारण पूछा तो बताया कि उनके आधार कार्ड से केनरा बैंक की दिल्ली के दरियागंज स्थित शाखा में खाता खोला गया है. इसमें अवैध रुपये लेनदेन होने पर दरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
कुछ देर बुजुर्ग महिला के पास ठगों ने दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर वीडियो कॉल की. आरोपित उनसे नाम-पता पूछने लगा. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की जानकारी दी. महिला ने बताया कि उनके नाम पर खुले बैंक खाते में 80 लाख रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है. एडीसीपी साइबर का कहना है कि इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
जालसाजों ने महिला को डराने के लिए उनके व्हाट्सएप नंबर पर वारंट भी भेजा और जल्द ही गिरफ्तार करने की धमकी दी. जब पीड़िता ने बताया कि वह बुजुर्ग हैं तो ठगों ने ऑनलाइन ही सुनवाई करने का सुझाव दिया. दिन में दो बार ऑनलाइन सुनवाई कर बयान दर्ज करने के बहाने संपत्ति के बारे में पता किया. इसके बाद ठगों ने एफडी तुड़वा कर रकम एक बैंक खाते में जमा कराई. 28 अक्टूबर को 23 लाख और 29 अक्टूबर को आठ लाख रुपये इंडसइंड बैंक की शाखा में जिमप्लेट एंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर कराए. 30 अक्टूबर की सुबह ठगों ने फिर ईडी अधिकारी बनकर पूछताछ करनी चाही तो पीड़िता को शक हुआ और फिर पुलिस के पास पहुंची.
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

सलमान खान को ऐश्वर्या राय का भाई बनाने की थी चाहत, प्रोड्यूसर ने किया 'जोश' फिल्म को लेकर मजेदार खुलासा

सनसनीखेज खुलासा! राजनाथ सिंह ने बताया, कब मिलेगा BJP को नया अध्यक्ष

फिल्म 'अकेला' के 34 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग फिल्म से जुड़ा एक सीन

Bigg Boss 19 Grand Finale: आ गई तारीख, इस दिन विनर का ऐलान, शो नहीं होगा एक्सटेंड, ना ही आएगा कोई वाइल्ड कार्ड

महंगा पड़ाˈ फेसबुक वाला प्यार जब दुकान के अंदर मचा हंगामा देखकर सब हुए दंग﹒




