धर्मशाला, 01 मई .
बार ऐसोसिएशन जिला कांगड़ा धर्मशाला के चुनावों में अंकुर सोनी अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष पद के लिए आशु पटियाल और अंकुर सोनी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अंकुर सोनी को 260 जबकि आशु पटियाल को 104 मत ही मिले. इस तरह से अंकुर सोनी ने 156 मतों से जीत दर्ज की. 365 सदस्यों ने इस दौरान अपने मत का प्रयोग किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुमित चौधरी के सामने किसी भी उम्मीदवार के न होने पर उन्होंने निर्विरोध मनोनीत किया गया. इसके अलावा महासचिव पद पर तीन उम्मीदवारों अक्षय ठाकुर को 140, अमन पॉल को 111 व अमन लाल को 100 मत पड़े. जिसमें अक्षय ठाकुर ने 148 मतों से जीत दर्ज की. साथ ही सह-सचिव के पद पर दो उम्मीदवारों सुनील को 188 व विश्व वालिया को 164 मत हासिल हुए, जिसमें सुनील ने 22 मतों से जीत दर्ज की.
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष अंकुर सोनी व चुने हुए पदाधिकारियों ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला में ई-हाई कोर्ट के तहत ई-फाइलिंग यानी उच्च न्यायायल हिमाचल प्रदेश में ऑनलाईन ही केस फाईल करने के लिए रजिस्ट्री कांउटर खोलने के जल्द से जल्द प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सर्किट बैंच की मांग भी वर्षों पुरानी है, इसे भी पूरा करने की आवाज उठाएंगे. हालांकि रजिस्ट्री कांउटर खुलने से भी निचले हिमाचल के लोगों को बड़ा लाभ मिल पाएगा.
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रोफेशन में आने वाले नए लोगों को गाईड करने व उन्हें सुविधाएं प्रदान किए जाने सहित बार ऐसोसिएशन के विभिन्न समस्याओं व मांगों को हल करवाने के लिए काम किया जाएगा.
/ सतिंदर धलारिया