कटिहार, 24 मई . सदर प्रखंड के सरबासा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास और आर्थिक व सामाजिक विकास आया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने जीविका निधि कोआपरेटिव बैंक और प्रखंडों में सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को देने का संकल्प लिया है. आने वाले दिनों में जीविका दीदियों को जल जीवन हरियाली के सभी पोखरों में मत्स्य पालन, प्रखंडों में कैंटीन खोलने जैसे कार्य भी दिए जाएंगे.
श्रवण कुमार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार सदर के विधायक तारकेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड