वाराणसी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी में मदनपुरा इलाके में धर्म विशेष के लोगों ने मंदिर के पुजारी संजय प्रजापति को हनुमान चालीसा को लाउडस्पीकर से बजाने पर रोक के लिए धमकाया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है.
पुजारी संजय प्रजापति ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि मंदिर के निकट करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पास आए. लाउड स्पीकर बजाने को लेकर उन्हें रोककर धमकी देने लगे. कुछ देर धमकाने के बाद वे उलझने की कोशिश किए. उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई.
वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी अम्बरीश सिंह भोला ने घटना पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्ग विशेष जिन्हें अल्पसंख्यक कहा जाता है, उनके द्वारा हनुमान चालीसा बजाने पर विरोध किया जा रहा है. जबकि इन वर्ग विशेष द्वारा सुबह 5 बजे से ही 5 टाईम ऊंची-ऊंची मीनारों पर लाउड स्पीकर लगाकर हल्ला किया जाता है. लेकिन कभी भी बहुसंख्यक समाज ने विरोध नही किया. मेरा मानना है कि जब सिर से ऊपर पानी चला जाए तो उसे जरूर उतारना चाहिए.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू
जागेश्वर धाम: इस मंदिर से चांदी का सिक्का ले जाने पर कुबेर करते हैं मालामाल