Prayagraj, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर मोबाइल नम्बर बदलकर 38 लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को Prayagraj साइबर थाने की पुलिस टीम ने Saturday को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
Prayagraj साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना Prayagraj जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के तेन्दुई प्रदीप सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र, सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों निवासी कर्नल सिंह पुत्र मनिकचन्द्र सिंह, सराय इनायत के गोतांवा विखनारपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र जमुनादास हैं. गिरफ्तार आरोपित प्रदीप सिंह के खिलाफ सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्य छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को बदलकर अपना नंबर खाते में जोकर यूपीआई आईडी के माध्यम सीएससी व अन्य माध्यमों से गिरोह के सरगना प्रदीप सिंह ने 38 लाख की ठगी किया था. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जबरदस्ती बुलाए गए लोग, फिर भी खाली रही कुर्सियां : टीकाराम जूली
कलेक्टर के दरवाजे पर भीख मांगते लोग,जिनके नाम पर जला दीये 31 हजार दीप
अलग-अलग घटनाओं में दाे युवकाें ने की आत्महत्या
'अगर मैं वनडे में अच्छा करता, तो आज वनडे का कैप्टन भी मैं होता'
पश्चिम बंगाल : मालदा रेलवे मंडल में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम, भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान