कठुआ, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरदार पृथ्वीनंदन सिंह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कठुआ में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई.
इस परेड में संस्थान के स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. एसपीएस पीटीएस कठुआ की प्रधानाचार्या मंजीत कौर जेकेपीएस, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर भावुक क्षण भी देखने को मिले. प्रधानाचार्या एसएसपी मंजीत कौर ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है जो उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.
उन्होंने कहा कि कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और शांति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस में बढ़ेगा भारत का दबदबा, अगले 6 महीने में भारतीय सेना में हो जाएंगी 20 भैरव बटालियन
खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक कर दिया अटैक, गांव वालों ने लाठियों से पीटा तो भागा, देखें वीडियो
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने किया परमाणु अभ्यास
श्रीकृष्ण और सुभद्रा के स्नेह में झलकता है भाई-बहन के प्यार का अटूट बंधन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है गोवर्धन पूजाः नरेन्द्र सिंह तोमर