हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में आज मौसम फिलहाल साफ है, लेकिन बारिश का भी अनुमान है। जबकि पहाड़ों में बारिश को लेकर यैलो और ओरैंज अलर्ट है। गंगा का जलस्तर फिलहाल कल के सापेक्ष कुछ कम हुआ है, लेकिन गंगा अब भी चेतावनी लेवल के आसपास बनी हुई है।
एसडीओ उत्तरी गंगनहर हरिद्वार भारत भूषण शर्मा ने बताया कि कल गंगा चेतावनी लेबल से 000.30 मीटर ऊपर बह रही थी, जबकि अब चेतावनी लेवल से कुछ नीचे है। उन्होंने बताया कि आज सुबह गंगा का जलस्तर 292.90 दर्ज किया गया है।
टिहरी डैम से आने वाले जल की मात्रा भी अभी डेढ़ लाख क्यूसेक से ऊपर बनी हुई है। पहाड़ों में बारिश के अलर्ट के चलते गंगा के लेवल को निरंतर मानिटर किया जा रहा है। उधर मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में हरिद्वार में 30 एम एम बारिश दर्ज की है। इस दौरान लक्सर में 16 और रोशनाबाद में 19 एम एम बारिश हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya Balkrishna ने बताया कैसे ठीकˈ होंगे ये फोड़े
पंचर वाले को दिल दे बैठी अमीर घराने की लड़की दूल्हा बनानेˈ के लिए खुद ही कर देती थी टायर में छेद
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवरˈ की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट