फरीदाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का रविवार को बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मथुरा के नंदगांव-बरसाना रोड पर कार से महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे टक्कर मार दी थी। जानकारी के मुताबिक, गांव नंदगांव निवासी लक्ष्मण ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसके पिता बाबूलाल खेतों से वापस आ रहे। नंदगांव-बरसाना रोड पर बरसाना की तरफ से आती हुए एक वैगनआर कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें उसके पापा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके दोनों पैर टूट गए। कार की स्पीड इतनी तेज थी की पेड़ से टकराने के बाद भी उसका एक हिस्सा पेड़ के तने पर ऊपर की तरफ चढ़ गया था। हादसे में कार चला रही यूपी पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर गुंजन चौधरी भी घायल हो गईं। गुंजन चौधरी कोकीलावन थाने की इंचार्ज हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उनको हायर सेंटर फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को 12 बजे के करीब बाबूलाल की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दी गई। मृतक के बेटे ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ कार का नंबर डाला है। महिला सब इंस्पेक्टर का नाम नहीं डाला है, जबकि कार को वही चला रही थी। शनिवार को पापा का शव लेकर बीके अस्पताल आ गए थे, लेकिन वहां से कोई पुलिस कर्मचारी नहीं आया। जिस कारण शनिवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यह यूपी का मामला है और यूपी पुलिस इसमें जांच कर रही है। फरीदाबाद पुलिस को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वालीˈ लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हनˈ ने दूसरे से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटेˈ से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना हैˈ अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी