रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के सभी स्थानों पर तीन से पांच अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
यह जानकारी मौसम विभाग ने बुधवार को दी है. यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण पैदा हुई है.
मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी आशंका व्यक्त की है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
विभाग ने दो अक्टूबर को राज्य के उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एवं इससे सटे मध्यवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है.
इसके अलावा तीन और चार अक्टूबर को Jharkhand के उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्यवर्ती जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने एवं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है.
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक बारिश जामताड़ा में 9.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.
बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते दोपहर बाद बादल छाए रहे. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकली.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में और सबसे कम तापमान लातेहार में 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, जमशेदपुर में 33.6 डिग्री, डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, बोकारो में 34.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
Sports News- क्रिकेटर्स जिन्होनें मॉडल और सेलेब्स को चुना हमसफर, जानिए इनके बारे में
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें टी-20 में बनाए सबसे बड़े स्कोर, जानिए इनके बारे में
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
शिरडी में निकाली है श्री साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा, उमड़े श्रद्धालु
पिता की मौत का ऐसा बदला!` आरोपी` 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा