– लगभग 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर प्रस्तावित यह होटल 44.75 मीटर ऊंचा होगा
वाराणसी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में भी पर्यटन क्षेत्र को नई उंचाई देने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के तर्ज पर बहुमंजिली लक्जरी फाइव स्टार होटल बनाने की दिशा में पहल हो रही है. ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र सारनाथ में अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त ताज समूह का गेटवे लक्जरी फाइव स्टार होटल बनने जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी होटल परियोजना को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने केवल तीन दिन के भीतर स्वीकृति प्रदान कर दी.
विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार शाम दी गई जानकारी के अनुसार यह परियोजना मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स द्वारा आईएचसीएल (ताज) गेटवे ग्रुप के सहयोग से विकसित की जाएगी. होटल के लिए आराजी संख्या 880/2, 883, 882/2, मौजा-अकथा, वार्ड-सारनाथ, परगना-शिवपुर, जिला वाराणसी स्थित भूमि पर होटल का निर्माण प्रस्तावित है. वीडीए मानचित्र अनुभाग ने सभी तकनीकी परीक्षण और संबंधित विभागों से आवश्यक अनापत्तियां प्राप्त कर इसके लिए अनुमोदन कर दिया. लगभग 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर प्रस्तावित यह होटल 44.75 मीटर ऊंचा होगा. इसका बिल्ट-अप एरिया 22,645 वर्ग मीटर है. इस होटल में डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 10 मंजिलें होंगी. योजना के अनुसार, लोअर बेसमेंट में एसटीपी, फायर टैंक, वाटर बॉटलिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और स्टोर की व्यवस्था होगी, जबकि अपर बेसमेंट में डबल स्टैक पार्किंग बनाई जाएगी. इसके भूतल पर रिसेप्शन, पार्किंग, बैंक्वेट हॉल और ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट, प्रथम तल पर कान्फ्रेंस हॉल और मीटिंग रूम, तथा दूसरे तल पर स्विमिंग पूल, बार और लाउंज, जिम, योगा स्टूडियो, स्पा और किड्स एरिया होंगे. तीसरे से दसवें तल तक प्रत्येक तल पर 24 कमरों का प्रावधान किया गया है, जिससे कुल 192 प्रीमियम गेस्ट रूम्स उपलब्ध होंगे. होटल में बेसमेंट और ओपन पार्किंग मिलाकर कुल 190 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी. इसके अलावा, परियोजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), फायर सेफ्टी सिस्टम, प्रदूषण नियंत्रण स्वीकृति, और ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर फोटोवोल्टाइक सेल की व्यवस्था की जा रही है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की ऊंचाई और संरचना सभी तकनीकी मानकों और उपविधियों के अनुरूप है. नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सभी आवश्यक स्वीकृतियां पहले ही प्राप्त की जा चुकी हैं. राज्य सरकार की Uttar Pradesh पर्यटन नीति के अंतर्गत यह होटल परियोजना स्वीकृत है, जिसके चलते विकास शुल्क में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है. इस फाइव-स्टार होटल के निर्माण से सारनाथ क्षेत्र में आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा.
———-
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

देवांगन समाज के सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवितयों ने परिचय दिया





