काठमांडू, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पिछले दो दिनों के भीतर देश भर में विभिन्न आपदाओं के दौरान 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरने और Road Accident ओं के कारण घायल हो गए हैं.
सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया कि अकेले इलाम जिले में बाढ़ और भूस्खलन से 28 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अतिरिक्त आपदा से संबंधित घटनाओं में 11 लोगों के लापता होने की सूचना है. इलाम जिले के सूर्योदय नगरपालिका में पांच, इलाम नगरपालिका में छह, देवमाई नगरपालिका में दो, फाक्फोक्थुम ग्रामीण पालिका में एक, मंगसेबुंग ग्रामीण नगर पालिका में तीन, मैजोगमाई ग्रामीण पालिका में आठ और संदकपुर ग्रामीण पालिका में तीन मौतें हुई हैं.
प्रवक्ता थापा के मुताबिक उदयपुर जिले में दो, रौतहट जिले में तीन, रसुवा में चार और काठमांडू में एक मौत हुई है. अलग-अलग घटनाओं में खोटांग, भोजपुर, रौतहट और मकवानपुर जिलों में बिजली गिरने से आठ लोग घायल हो गए. इस बीच, पांचथर जिले में एक और भूस्खलन के कारण Road Accident में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
PM Modi ने अब राजस्थान को दे दी है ये नई सौगात, सीएम ने दिया धन्यवाद
Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा हैं भारी ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स
एफआईआई का बड़ा दांव, इस ईवी स्टॉक में 300% हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर प्राइस 4 माह में ही दोगुना हुआ
Driving Skills- अगर आप ड्राइविंग की ये स्किल्स जान लेंगे तो बन जाएंगे हेवी ड्राइवर, जानिए इनके बारे में
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर