लाहौर, 20 अप्रैल . पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने हाल ही में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय फास्ट फूड चेन पर हुए हमलों को सुनियोजित योजना के तहत करार दिया है. पंजाब की मंत्री ने दावा किया कि इन हमलों के पीछे एक संगठित समूह काम कर रहा है, जो सूबे में अशांति फैलाना चाहता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून व्यवस्था खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस संबंध में अब तक 149 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
अजमा बुखारी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाल ही में उन्होंने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे देश की छवि और अर्थव्यवस्था दोनों को नुकसान पहुंच रहा है. अजमा बुखारी ने कहा, इन फूड चेन में 25,000 पाकिस्तानी काम करते हैं. हमलों में मारे गए व्यक्ति भी एक पाकिस्तानी नागरिक थे. उन्होंने आगे बताया कि इन हमलों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. बुखारी ने कहा, विकसित होते पंजाब पर एक हिंसक समूह हमला कर रहा है, लेकिन सरकार इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
इससे पहले गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने भी शनिवार को इन हमलों की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार किसी भी निवेशक को असुरक्षित महसूस नहीं करने देगी. उन्होंने बताया कि हाल में पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में लगभग 20 निजी रेस्टोरेंट्स पर हमले हुए, जिनमें अधिकतर विदेशी फास्ट फूड चेन शामिल हैं. इन स्थानों पर हमला करने वालों की जब गिरफ्तार हुई तो कइयों ने अपनी करनी पर पछतावा जताया.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
मप्र के दमोह में खाली पार्सल ट्रेन पटरी से उतरी, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक हुआ बाधित
पुलिस ने कार से बरामद की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
बुरहानपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी का निधन, दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते थे
इंदौर नगर निगम के डंपर ने एक्टिवा सवार दंपती को रौंदा, हालत गंभीर, लोगों ने जेसीबी और जैक से किया रेस्क्यू
ग्वालियरः बाल विवाह रोकने के लिए उड़न दस्ते गठित, मुहूर्तों पर होने वाले विवाहों पर रखेंगे नज़र