मुरादाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव का रहने वाला एक युवक आए दिन आते-जाते उस पर अश्लील कमेंट करता है। सप्ताह भर पहले जब वह अपने घर में सो रही तो आरोपित युवक ने उससे दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर उसका भांजा आया तो आरोपित धक्का देकर भाग निकला। अगले दिन जब वह थाने शिकायत करने जा रही थी तो आरोपित ने अपनी पत्नी व अन्य एक युवक के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। साथ ही घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मझोला थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति मजदूरी करते हैं। उसके गांव का रहने वाला विक्की आए दिन आते-जाते अश्लील कमेंट करता है। उसने पति से बात करने के लिए मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह कॉल कर महिला को परेशान करने लगा। बातचीत के दौरान उसने पति को जहर देने का सुझाव दिया। महिला ने इस बात का विरोध किया तो वह उससे रंजिश रखने लगा। आरोपित के ममेरे भाई अमन ने कॉल कर धमकी दी कि उसके बातचीत का वीडियो वायरल कर देगा।
महिला ने आरोप लगाया कि 20 अगस्त की रात नौ बजे जब महिला अपने घर में सो रही थी। इसी समय विक्की उसके घर में घुस गया। उसने महिला से छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर छत पर सो रहा उसका भांजा बचाने के लिए आया तो आरोपी धक्का देकर मौके से भाग निकले। अगले दिन थाने जाते समय आरोपित विक्की, उसकी पत्नी रीनू ने रास्ते में रोककर गाली गलौज और मारपीट की।
थाना मझोला प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने विक्की, उसकी पत्नी रीनू और ममेरे भाई अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब दे दी है इन दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश
बड़ी खबर LIVE: जम्मू में भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 41, श्राइन बोर्ड ने शवों को परिवार तक पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S25 FE: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?