उरई, 4 नवंबर(Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक पंचनद महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए . 4 से 12 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के सुचारू संचालन हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व Superintendent of Police डॉ. दुर्गेश कुमार ने पंचनद संगम पहुंचकर निरीक्षण किया.
मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर टीम और सुरक्षा कर्मियों की लगातार निगरानी सुनिश्चित रहे. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई, डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पार्किंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.उन्होंने पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. हर वर्ष पंचनद संगम पर पांच नदियों के पवित्र मिलन स्थल पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं. इस बार प्रशासन ने विशेष रूप से यातायात, सुरक्षा और स्वच्छता प्रबंधन पर जोर दिया है ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पर्व का आनंद ले सकें.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, एसडीएम राकेश सोनी, सीओ अम्बुज सिंह, बीडीओ गजेन्द्र सिंह व अरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में समय में कमी

बॉयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! नोएडा-गाजियाबाद के 12 प्रोजेक्ट्स होंगे रिस्टॉर्ट, यूपी रेरा का ग्रीन सिग्नल

सिवनीः यूनिटी मार्च का आयोजन 5 नवम्बर को, गूंजेगी एकता की पुकार

अमेरिका में लुइसविले हवाई अड्डे के पास यूपीएस का कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त





