Next Story
Newszop

यहां का विधायक हूं और मंत्री भी, मुझे पुल उद्घाटन की सूचना क्यों नहीं दी

Send Push

बलिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘देखो दिमाग न खराब हो। मैं यहां का विधायक हूं और मंत्री हूं। ये नगर पालिका के चेयरमैन हैं। हम दोनों आज शहर में हैं और मुझे ही नहीं बुलाया।’ ये शब्द हैं बलिया में बिना बताए पुल का उद्घाटन किए जाने से पीडब्लूडी के अधिकारी पर भड़के दयाशंकर सिंह के। उस उनके गुस्से वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शहर के चित्तू पाण्डेय चौराहा के पास एनएच 31 पर बहेरी में बने पुल का उद्घाटन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा बिना किसी जनप्रतिनिधि को सूचना दिए गुपचुप तरीके से कर दिया गया। न बलिया सदर के विधायक दयाशंकर सिंह को बुलाया गया और न ही नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल को। रात के अंधेरे में पुल का इस तरह चुपचाप उद्घाटन करने की जानकारी होते ही परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बाढ़ क्षेत्र से सीधे मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता से पूछने लगे कि मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं। प्रदेश सरकार में मंत्री भी हूं और आज शहर में मौजूद भी हूं। फिर मुझे क्यों नहीं सूचना दी। उन्होंने डांटते हुए कहा कि मैं सब समझ रहा हूं कि किसके इशारे पर ये सब कर रहे हो। यह सुन कर पीडब्लूडी के अधिकारी की घिग्घी बंध गई। मंत्री और पीडब्लूडी के अधिकारी के बीच इस बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now