फिरोजाबाद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को बकरी चराने गई एक बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी। बालिका का शव चरी के खेत में मिला है। घटना से गुस्साए परिजनों ने एटा-टूंडला मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस आलाधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव क्षेत्र के गढ़ी पांडे निवासी देवेंद्र बुधवार को अपनी बेटी काजल (9) को लेकर खेत में बकरी चराने गया था। थोड़ी देर बाद वह बेटी को बकरियों के साथ छोड़कर चाय पीने घर चला आया। लगभग आधे घंटे बाद जब देवेंद्र लौटकर खेत पर आया तो देखा कि बेटी वहां नहीं थी। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों से जानकारी ली लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। देवेंद्र ने बेटी को जो फोन दिया था, उस पर कॉल की। पहले घंटी गई लेकिन फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद देवेंद्र की चिंता और ज्यादा बढ़ गई। उसने परिजनों और ग्रामीणों को घटना से अवगत कराया। सूचना पुलिस व डायल 100 दो दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खोजबीन करने पर बच्ची का शव एक बाजरे के खेत में मिला। यह देख परिजन हैरान रह गए। बच्ची का गला रस्सी से कसा हुआ था।
मृतका की मां सीमा देवी का आरोप है कि बेटी बकरी चराने के लिए गई थी। जहां से लापता हो गई। पुलिस को सूचना दी लेकिन वह समय से नहीं आई। पुलिस की लापरवाही से उनकी बेटी की जान गई। गुस्साए परिजनों ने एटा-टूंडला मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इस सम्बन्ध में एएसपी रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि एक बालिका बकरी चराने गई थी । उसका शव मिला है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
डीपीएल 2025 : मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, किंग्स ने राइडर्स को हराया
जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह
इंडिया गठबंधन नेतृत्वविहीन, राहुल की यात्रा दिखावा: जदयू महासचिव मनीष वर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)
त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा ने स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास और एआई के उपयोग पर दिया जोर
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म की शानदार शुरुआत