गुवाहाटी, 29 अप्रैल . बशिष्ठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को शिकायत मिलने के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी गया एयर कंडीशनर (एसी) भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपित की पहचान जियारुल इस्लाम (39) के रूप में हुई है. वर्तमान में वह बोंगाओं, लक्ष्मी मंदिर के पास, बशिष्ठ थाना क्षेत्र में अहेक इस्लाम के यहां रह रहा था.
पुलिस के अनुसार, चोरी की शिकायत मिलते ही जांच शुरू की गई और सटीक सुरागों के आधार पर आरोपित को धर दबोचा गया. उसके पास से चोरी हुआ एसी मशीन बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट