Prayagraj, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित माण्डा थाने की पुलिस टीम की प्रभावी पैरवी के चलते मंगलवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कक्ष संख्या-01 Prayagraj ने वर्ष 2015 में हुई हत्या के सात आरोपितों के खिलाफ दोषसिद्ध होने के बाद आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि Prayagraj जिले के माण्डा थाने में वर्ष 2015 में इसी थाना क्षेत्र के हेमापुर गांव निवासी उमाशंकर पुत्र रामाधार 2. विजय शंकर पुत्र छोटेलाल 3. रमेश बिन्द पुत्र बागी 4.पारसनाथ बिन्द पुत्र शम्भूनाथ 5.परसुराम पुत्र शम्भूनाथ 6.छोटेलाल बिन्द पुत्र इन्दर 7.विक्रम पुत्र छोटेलाल के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 504, 34, 302 Indian दण्ड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने सभी आरोपितों के विरूद्ध 14 फरवरी 2016 को आरोप पत्र न्यायालय दाखिल किया. अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप मंगलवार को न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कक्ष संख्या-01 Prayagraj ने इस मामले के सभी के विरूद्ध धारा-302/34 में आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपये के अर्थदण्ड, धारा-504 में 2-2 वर्ष के कारावास व 2-2 हजार रुपये के अर्थदण्ड, धारा-147 में 2-2 वर्ष के कारावास व 1-1 हजार रुपये के अर्थदण्ड व धारा-148 व 149 में 3-3 वर्ष के कारावास व 3-3 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे
इन्वेस्टर डॉली खन्ना इस स्टॉक से छाप रही है मोटा रिटर्न; 6 महीने में मिला 105% का मल्टीबैगर रिटर्न
सत्ता से हटने के 14 दिन बाद सार्वजनिक रूप से दिखे केपी ओली