जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). जयपुर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 75 वर्षीय बुजुर्ग से ₹23.56 लाख की ठगी करने वाले संगठित साइबर गिरोह का एक और सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. यह गिरोह फर्जी पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को धमकाता और उनसे बड़ी रकम ऐंठता था.
डीआईजी साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि 27 मई को जयपुर निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और इसी बहाने उनसे ₹23,56,000 की ठगी कर ली.
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 6 आरोपियों — सुरेश कुमार, प्रहलाद कुमावत, ओमप्रकाश, भूपेश, वशुल सन्नी कुमार और रेहान मकन्दर — को गिरफ्तार किया था.
लाभान्वित खाताधारक से मिला सुरागजांच के दौरान पुलिस ने ठगी की राशि के लाभार्थी खातों की गहन जांच की. पुलिस को पता चला कि ठगी की पूरी राशि सुरेश उर्फ सुरेंद्र के खाते में आई थी. जांच में सामने आया कि इस गिरोह से जुड़े एक बाल अपचारी के खाते में ₹89,335 और अन्य पीड़ितों की ठगी से ₹9,58,350 की राशि जमा हुई थी.
पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि उसने अपना बैंक खाता, एटीएम और मोबाइल सिम गिरोह के सदस्य कमलेश कुमार सेरावत पुत्र नारायण लाल (22) निवासी मुन्या वाली ढाणी, भोपावास, सामोद, जयपुर को ₹4,000 कमीशन पर दिया था.
इस सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने मंगलवार को कमलेश कुमार सेरावत को गिरफ्तार कर लिया.
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाशपूछताछ में सामने आया कि कमलेश के बैंक खाते में तीन अन्य राज्यों से भी ठगी की राशि आई थी, जिससे इस गिरोह के अंतर्राज्यीय नेटवर्क की पुष्टि होती है. आरोपी से आगे की पूछताछ डीआईजी विकास शर्मा और एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार के सुपरविजन में जारी है.
पुलिस की अपीलसाइबर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को फर्जी पुलिस या सीबीआई अधिकारी के नाम से कॉल प्राप्त हो, तो वे घबराएं नहीं, अपनी बैंक डिटेल या ओटीपी साझा न करें और तुरंत इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाने या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दें.
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO