तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज़ 21 मई से होगी शुरू
नई दिल्ली, 14 मई . क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा 21 मई से 8 जून के बीच खेला जाएगा, जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच शामिल हैं. टीम की कमान एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज के हाथों में होगी, जबकि शेमेन कैंपबेल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी.
दो नए चेहरों को मिला मौका
इस स्क्वाड में पिछले महीने पाकिस्तान में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालिफायर की तुलना में दो बदलाव किए गए हैं. 20 वर्षीय गयाना की ऑलराउंडर रियलियाना ग्रिमंड और सेंट किट्स की तेज गेंदबाज़ जहांज़ारा क्लैक्सन को टीम में शामिल किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी रशाडा विलियम्स (विकेटकीपर-बल्लेबाज) और चिनेल हेनरी (ऑलराउंडर) की जगह टीम का हिस्सा बनी हैं.
13 मई को इंग्लैंड रवाना होगी टीम
वेस्टइंडीज महिला टीम 13 मई को इंग्लैंड रवाना होगी. सीरीज़ की शुरुआत 21 मई को पहले टी20 मुकाबले से होगी, जो द स्पिटफायर ग्राउंड, कैंटरबरी में खेला जाएगा.
पूरा कार्यक्रम
टी20 सीरीज़:
पहला टी20 – 21 मई, कैंटरबरी
दूसरा टी20 – 23 मई, होव
तीसरा टी20 – 26 मई, चेल्म्सफोर्ड
वनडे सीरीज़:
पहला वनडे – 30 मई, डर्बी
दूसरा वनडे – 4 जून, लीसेस्टर
तीसरा वनडे – 7 जून, टॉन्टन
वेस्टइंडीज महिला टीम:
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उपकप्तान), आलिया एलेन, जहांज़ारा क्लैक्सन, अफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबीका गजनबी, जनीलिया ग्लासगो, रियलियाना ग्रिमंड, ज़ायदा जेम्स, किआना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसार, करिश्मा रामहरक, स्टेफनी टेलर.
—————
दुबे
You may also like
सुगौली रेल पुलिस का अजीब कारनामा,बरामद 24 किलो चरस,कोर्ट में निकला ईट पत्थर
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से अंसार गजवात उल हिंद का आतंकवादी गिरफ्तार
मणिपुर में 16 उग्रवादी और तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और कोडीन सिरप जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम में ट्रंप टावर का जलवा, लॉन्चिंग के पहले दिन ही बिक गए सारे फ्लैट, कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा