गाजियाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद गाजियाबाद में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले युवक की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है. आरोपी युवक ने दो साल पहले पीड़िता को स्कूल के बाहर से अपहरण किया था उसके बाद एक होटल ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा. पिता ने अपना घर बदल दिया उसके बावजूद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, जिसके बाद उसने परिजनों को बताया. शिकायत के आधार पर बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने sunday को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि भौपुरा क्षेत्र में रहने वाली किशोरी दो साल पहले दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. किशोरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तब वह 17 वर्ष की थी. उस दौरान स्कूल के बाहर तथम उर्फ तरुण नाम का युवक अचानक ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर जबरन अपने साथ इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के क्राऊन पैलेस होटल में ले गया. यहां आरोपी ने उसको धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और पुलिस व परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उस घटना के बाद तरुण पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म करता रहा. डर के चलते उसने परिजनों और पुलिस से कुछ भी नहीं कहा. इस दौरान छात्रा ने अपना घर भी बदल लिया और घर से निकला भी बंद कर दिया.
बावजूद इसके तरुण ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा और उसे जबरन धमकी देकर उसे घर से बाहर बुलाता रहा. परेशान होकर उसने हिम्मत दिखाई और अपनी मां को पूरी बात बताई. मां पीड़िता को लेकर थाने पहुंचीं और शिकायत दी. एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में sunday शाम को पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
—————
हिन्दुस्तान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
PM Modi: दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी और शाह ने जताया दुख
बैंक की नौकरी छोड़ युवती ने ऐसा काम कर के कमाए 12 करोड़ रुपये! करना पड़ा आलोचनाओं का सामना
वीडियो में देखें भरतपुर में धर्मांतरण सेंटर के आरोप में हिंदू संगठन ने रिसॉर्ट घेरा, हिंदू धर्म विरोधी सामग्री मिली मची अफरा-तफरी
पाकिस्तान को रौंदते ही भारत ने पॉइंट्स टेबल में कर दिया तख्तापलट, सेमीफाइनल की रेस में फर्राटा भर रही हरमन सेना
ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसम था भांजा, एक` दिन गए मंदिर, फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा