पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के रणबनिया ग्राम में sunday दोपहर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुनिल सिंह (35) के रूप में की गई है.
पुलिस एवं परिजन सूत्रों के अनुसार, sunday दोपहर सुनिल सिंह अपने एक परिचित के साथ घर के पास स्थित एक तालाब में कमल का फूल तोड़ने उतरे थे. कमल तोड़ने के बाद उनका साथी बाहर आ गया, लेकिन सुनिल पानी से बाहर नहीं निकले. जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला, तो साथियों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की और उनका अचेत शरीर बाहर निकाला. उन्हें मकरामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर नरायनगढ़ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना से पूरे क्षेत्र और परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

बंगाल में SIR पर संग्राम, सड़क पर ममता का मार्च, कहा- बंगाली प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर झूठी खबरें फैला रही बीजेपी

मणिपुर : असम राइफल्स ने 30 एकड़ अफीम की खेती उजाड़ी, करोड़ों का मादक पदार्थ नष्ट

ग्वादर से गल्फ तक ड्रग्स का रूट: कैसे समुद्री मार्ग से पाकिस्तान चला रहा है अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों का कारोबार, जाने कैसे ?

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनीं लौरा वोल्वार्ड्ट

दिल्ली: फर्श बाजार में घर के बाहर चली गोली, रंगदारी की कॉल का दावा





