पश्चिम मेदिनीपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बिष्णुपुर के चौबेटा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर sunday शाम एक बाइक और मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चाचर गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जबकि मजुरिया गांव के दो लोग मारुति वैन में यात्रा कर रहे थे. शाम करीब छह बजे चौबेटा के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों ओर के दो-दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को उठाकर बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

किसने खोदा एमपी के सीएम मोहन यादव का बिहार में हेलीपैड? पटना और मधेपुरा के डीएम ने घटना से ही कर दिया इंकार

ढूंढ निकाली कर्जा उतारने की 'निंजा टेक्निक', प्रिंटर लाकर छापने शुरू कर दिए नकली नोट

दिशा पटानी संग 'एक ऊंचा लंबा कद' गाने की रीमिक्स पर अक्षय कुमार को आई कटरीना की याद, कहा- क्या ही यादगार पल है

यूपी पंचायत चुनाव 2026-प्रधान बनने के लिए कितना करना होगा खर्च? सरकार ने किया तय देखे पूरी लिस्ट

चेतावनी: 'कोस्टा ऐप सेविंग', ऑनलाइन फ्रॉड वाली स्कीम! आकर्षक रिटर्न के झांसे में आकर पैसे गंवा रहें हैं लोग




