गुमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की पहल पर गुमला जिले में अंचल दिवस कार्यक्रम के प्रथम चरण की सफलता के बाद द्वितीय चरण की शुरुआत Saturday को सिसई प्रखंड में की गई. इस दौरान नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया गया.
30 मामलों में जांच के आदेश दिए गए. इसके अलावे मौके पर डीडीसी गुमला, एसडीओ सदर, बीडीओ सिसई, सीओ सिसई सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों ने अंचल दिवस की सुनवाई की और नागरिकों की सुविधा के लिए त्वरित समाधान किया.
उपायुक्त ने आगामी अंचल दिवस कार्यक्रमों की तिथियां को बताया. उन्होंने कहा कि आठ नवम्बर को बसिया, 22 नवम्बर को गुमला, छह दिसम्बर को घाघरा, 13 दिसम्बर को सिसई, 20 दिसम्बर को भरनो, 27 दिसम्बर को गुमला, तीन जनवरी 2026 को चैनपुर, 10 जनवरी को बसिया, 17 जनवरी को पालकोट तथा 24 जनवरी को डुमरी प्रखंड में अंचल दिवस आयोजित किए जाएंगे. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी नागरिकों से उक्त तिथि में आगामी अंचल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

पुरुषों के सीने की बनावट और भाग्य के संकेत

दीप्ति शर्मा महिला विश्व कप में बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज, इन दो खास लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड

दीप्ति शर्मा नहीं इस गेंदबाज को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया तुरुप का इक्का, भारत को बना दिया विश्व चैंपियन

(अपडेट) मध्य प्रदेश में मदरसे से बरामद हुआ नकली नोटो का जखीरा, 19 लाख से अधिक की है भारतीय करेंसी

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती : विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित




