देवास, 6 मई . इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे पर कलवार घाट में मंगलवार दोपहर दाे यात्री बसाें के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक-दो अन्य वाहन भी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि दोनों बसों में सवार करीब 45 से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों का प्राथमिक उपचार करके इंदौर रेफर किया जा रहा है. वहीं अधिकांश यात्रियों को सामान्य चोट आई है जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के अनुसार चार्टर्ड बस हरदा से इंदौर की ओर जा रही थी जबकि दूसरी यात्री बस इंदौर की ओर से आ रही थी. इस दाैरान कलवार घाटके मोड पर दोनों बसों के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वह घाट से जुड़ा हुआ है और वहां पर खतरनाक मोड़ है. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, जो चार्टर्ड बस का ड्राइवर कमलेश निवासी खातेगांव बताया जा रहा है. घायल होने वालों में अधिकांश यात्री देवास, इंदौर हरदा व अन्य जिलों के हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा कन्नौद के सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति जानी व उपचार की व्यवस्था देखी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सौम्या जैन के अनुसार एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि हुई है. चार से पांच गंभीर रूप से घायल है जिनको रेफर किया जा रहा है. इसके अलावा 17 से 18 अन्य यात्रियों का कन्नौद के अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे के कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
बीजेपी महिला पार्षद और पति पर मारपीट का आरोप, वीडियो में देखें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग
कश्मीर के पुंछ में हादसा: पर्यटकों को ले जा रही बस घाटी में गिरी, चार की मौत, 40 घायल
शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन को करनी पड़ती है श्मशान घाट में पूजा, जानिए इस अनोखे गांव की अनोखी परंपरा के बारे में
जानिए शिकंजी बनाने का आसान तरीका, आप अभी
सलाल डैम: बगलिहार के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब चर्चा में क्यों है यह बांध?