पश्चिम बर्दवान, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आसनसोल के जामुरिया थाना अंतर्गत सात नंबर वार्ड स्थित दामोदरपुर इलाके में छठ पूजा के मौके पर मंगलवार को अपने परिवार के साथ तालाब में स्नान करने गए एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक का नाम पांडे दास है. वह जामुरिया अंतर्गत पांच नंबर वार्ड के हुसैन नगर इलाके के निवासी थे. मंगलवार सुबह वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ निमगढ़िया तालाब में छठ पूजा करने गए थे. पूजा के दौरान स्नान करते समय अचानक वे गहरे पानी में डूब गए.
घटना की जानकारी पाकर स्थानीय लोग और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचे और तालाब में उनकी खोज शुरू की. काफी प्रयासों के बाद पांडे दास का शव तालाब से निकाला गया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हर साल छठ पूजा के दौरान तालाबों और घाटों की सफाई की जाती है, लेकिन तालाब की गहराई कम करने या सुरक्षा उपाय करने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती.
लोगों का कहना है कि सुरक्षा के अभाव में ही इस तरह की घटनाएं घटती हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

प्रेम प्रसंग के बाद ब्लैकमेल करने लगी, सलीम पर महिला की हत्या का आरोप... अमरोहा कांड में बड़ा खुलासा

क्या है Dolby Vision और Dolby Atmos, जिनका नाम आते ही TV हो जाते हैं महंगे?

बीएपीएस के 'मिशन राजीपो' के तहत 40,000 छात्रों ने संस्कृत को संस्कार में बदला

टी20 सीरीज: इब्राहिम जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया 181 रन का लक्ष्य

अंडर-कंस्ट्रक्शन vs रेडी-टू-मूव: जानिए कौन सा घर है आपके लिए सही ऑप्शंस





