दरंग (असम), 5 मई . असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने सोमवार को सिपाझार विधानसभा क्षेत्र के सराबाड़ी हाई स्कूल खेल मैदान में भाजपा और सहयोगी दल असम गण परिषद (अगप) के पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए सैकिया ने कहा कि भूमिपुत्र को उसका प्राप्य अधिकार मिला है, यही कारण है कि जनता भाजपा सरकार की पंचायतों पर भरोसा करती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. पहले जिन ग्रामीण क्षेत्रों को नजरअंदाज किया गया था, आज वहां तेज गति से विकास हो रहा है.
सभा में मौजूद उत्साही जनता से उन्होंने भाजपा और अगप के प्रत्याशियों को ‘कमल’ और ‘हाथी’ चिह्न पर वोट देने की अपील की, ताकि विकास की यह गति निरंतर बनी रहे.
इस अवसर पर विधायक डॉ. परमानंद राजवंशी, जिला अध्यक्ष मुकुंद डेका, राज्य उपाध्यक्ष रेखारानी दास बोडो, जिला सह प्रभारी अनूप बर्मन, राज्य कार्यकारी सदस्य प्रणव बरुवा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ डेका, अगप की केंद्रीय सचिव निवेदिता डेका सहित भाजपा और अगप के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
यूपी में लूटेरी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद दूल्हे को ठगा
IPL में पहली बार किसी विदेशी ने हासिल किया ये खास मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान
SRH vs DC IPL 2025 Match Prediction: Weather Forecast, Pitch Report & Probable Playing XI
IPL 2025, MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद