New Delhi, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्वांचल समाज के लोगों के निवेदन पर Indian जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Saturday को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित बंद पड़े छठ पूजा घाट को पुनः शुरु करवाया. उन्होंने कहा कि इस घाट को 2020 में केजरीवाल सरकार ने बंद करवा दिया था.
Bihar जागरण मंच के संरक्षक एवं एनडीएमसी सदस्य दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासियों ने शुक्रवार को वीरेंद्र सचदेवा से मुलाकात कर घाट को फिर से शुरू करवाने का अनुरोध किया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तुरंत क्षेत्रीय अधिकारियों से बात कर अनुमति दिलवाई और जेसीबी मशीन लगवाकर घाट निर्माण कार्य शुरू करवाया.
Saturday सुबह वीरेंद्र सचदेवा स्वयं निर्माणाधीन छठ घाट पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई श्रमदान में भाग लिया. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर, पांडव नगर और आसपास के क्षेत्रों में बसे Bihar समाज के लोगों की वर्षों पुरानी आकांक्षा आज पूरी हुई है. केजरीवाल सरकार धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों में बाधा डालती थी, लेकिन भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार जन-जन के पर्वों को उत्सव और उत्साह दे रही है.
दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं दिल्ली सरकार द्वारा छठ घाट पुनः चालू करवाने से पूर्वी दिल्ली के पूर्वांचल समाज में हर्ष और आभार का वातावरण है.
इस अवसर पर विधायक अभय वर्मा, एनडीएमसी सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, शाहदरा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा, पार्षद संदीप कपूर, नीलम नीतू चौधरी, रामकिशोर शर्मा सहित बड़ी संख्या में Bihar जागरण मंच के सदस्य मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like

SBI PO Mains Result 2025: एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट कब आएगा? कहां ओर कैसे मिलेगा स्कोरकार्ड

कनाडा का एक विज्ञापन क्यों ट्रंप को अखर गया? व्यापार के लिए पीएम मार्क कार्नी ने लिया यूटर्न

Amla Navami Muhurat : आंवला नवमी पर कब करें पूजन और परिक्रमा, जानें सम्पूर्ण पूजा विधि

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार





