भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सबौर झुरखुरिया स्थित आशा पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह मान लेते हैं कि जहां सुरक्षा बल मौजूद हैं, वहां आतंकी हमला नहीं होगा. यही लापरवाही इस हमले का कारण बनी. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशा पार्टी इस कठिन घड़ी में उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. वो अब राज्य की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं.
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज भी इस बात का प्रमाण है. बिहार में शराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी केवल कागजों पर है, जबकि ज़मीनी हकीकत यह है कि शराब खुलेआम बिक रही है. इससे बिहार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है और नीतीश कुमार को इसकी कोई खबर नहीं.
प्रेस वार्ता में आशा पार्टी के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत उर्फ हंसल सिंह, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी इंजीनियर जयकांत सहित काफी संख्या में आशा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
सीमा हैदर पर जानलेवा हमला... घर में घुसकर मारने की कोशिश, गुजरात से आए आरोपी ने की काला-जादू वाली बात
Sudden Weather Shift Brings Rain and Hail to Rajasthan; Jaipur Sees 10°C Temperature Drop
सीएसके कोच फ्लेमिंग ने माना, ब्रेविस से जुड़ा डीआरएस मामला टीम की हार में एक बड़ा कारण था
वैज्ञानिकों का बड़ा दावा: गाय से तीन गुना ज्यादा पौष्टिक हो सकता है कॉकरोच का दूध? 〥
बांग्लादेश अपनी नस्लों को याद दिलाना... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बलोच नेता ने मुनीर को दिखाई औकात, 90000 फौजियों का सरेंडर दिलाया याद