वाराणसी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के व्यस्ततम सर्किट हाउस-भोजूबीर मार्ग पर सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारियों से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे की हालत में था और उसने सड़क पर कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद उसकी गाड़ी सीधे एक ऑटो में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें फंसे लोग चीख-पुकार मचाने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इनमें गंभीर रूप से घायल सविता भारती (40) निवासी आयर चोलापुर को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायलों में सविता भारती के अलावा नरेंद्र कुमार (40) आयर चोलापुर, राहुल निवासी राजापुर, और आनंद (55) निवासी तिलमापुर सिंधोरा शामिल हैं। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी चालक अखिलेश, निवासी अनपरा (सोनभद्र), और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस देर रात तक मृत ऑटो चालक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पत्नी ने हाथ में मिर्च लेकर पति के प्राइवेट पार्ट का कर डाला ऐसा हाल, मार रहा चिंघाड
वनडे डेब्यू पर केवल 6 रन बनाकर भी बेबी एबी शामिल हुए इस खास लिस्ट में, ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
कर्मचारी ने पहले वेतन के बाद तुरंत इस्तीफा देकर मचाई हलचल
एक भूल से लड़के की लग गई 'लॉटरी', विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आने लगे कॉल
Asia Cup: एक साल बाद शुभमन गिल की T20 टीम में हुई वापसी, यशस्वी-श्रेयस हुए बहार, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी