वाशिंगटन (अमेरिका), 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । आव्रजन अधिकारियों ने दक्षिण पूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य जॉर्जिया स्थित हुंडई के एक संयंत्र से 475 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी एक प्रमुख दक्षिण कोरियाई बैटरी निर्माता के कर्मचारी है। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे एक ही स्थान पर सबसे बड़ा होमलैंड सुरक्षा प्रवर्तन अभियान बताया है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, जॉर्जिया में होमलैंड सुरक्षा जांच के प्रभारी विशेष एजेंट स्टीवन श्रैंक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एजेंटों ने गुरुवार को जॉर्जिया के एलाबेल में सवाना के पास हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी संयंत्र के निर्माण स्थल से 475 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकांश दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कई महीनों तक चली एक जांच का परिणाम है।
विशेष एजेंट श्रैंक ने कहा कि गिरफ्तार किए गए कर्मचारी या तो अवैध रूप से अमेरिका में थे या गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे। इस अभियान का उद्देश्य कानून का पालन करने वाले व्यवसायों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना है। यह कर्मचारी बैटरी निर्माता एलजी एनर्जी सॉल्यूशन के हैं। यह कंपनी हुंडई मोटर ग्रुप के साथ इस संयंत्र का सह-स्वामित्व रखती है। हुंडई ने स्वीकार किया है कि उसकी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। मगर इनमें हुंडई का एक भी कर्मचारी नहीं है।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को पुष्टि की कि हिरासत में लिए गए लोगों में दक्षिण कोरियाई नागरिक भी शामिल हैं, हालांकि यह नहीं बताया कि कितने लोग हिरासत में हैं। इस बीच अटलांटा के आव्रजन वकील चार्ल्स कुक ने बताया कि उनके दो मुवक्किल वीजा छूट कार्यक्रम के तहत देश में थे। उन्हें भी पकड़ा गया है।
एशियन अमेरिकंस एडवांसिंग जस्टिस के अटलांटा कार्यालय के संचार निदेशक जेम्स वू ने कहा कि वह पूरे दिन जॉर्जिया भर के दक्षिण कोरियाई निवासियों से फोन पर बात करते रहे। वू ने कहा, लोग सदमे में हैं। कूटनीतिज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस अभियान ने दक्षिण कोरिया में कूटनीतिक चिंता पैदा कर दी है। एक हफ्ते पहले ही ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग की मेजबानी की थी। इस दौरान दक्षिण कोरियाई नेता ने बैटरी निर्माण सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में अतिरिक्त 150 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया था।
जॉर्जिया के गवर्नर और रिपब्लिकन ब्रायन केम्प ने कहा कि 7.6 अरब डॉलर की हुंडई ई.वी. फैक्टरी को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक विकास परियोजना के रूप में प्रचारित किया गया है। इस अभियान के कारण के निर्माण कार्य रुक गया। प्लांट प्रवक्ता मैरी बेथ कैनेडी ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों के साथ सहयोग किया जा रहा है।
राज्य प्रतिनिधि डेमोक्रेट सैम पार्क ने इस छापेमारी को जॉर्जिया के श्रमिकों और परिवारों पर राजनीति से प्रेरित हमला बताया। उन्होंने कहा, ये छापे उन्हीं लोगों पर हैं जो हमारे स्वच्छ ऊर्जा भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। जॉर्जिया की समृद्धि श्रमिकों की सुरक्षा पर निर्भर करती है, न कि उन्हें अपराधी बनाने पर।
दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली जेवुंग ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वाशिंगटन और अटलांटा से दक्षिण कोरियाई दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने कहा, अमेरिकी कानून प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान हमारी निवेश कंपनियों की आर्थिक गतिविधियों और हमारे नागरिकों के अधिकारों और हितों का अनुचित उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए। उधर, एलजी एनर्जी सॉल्यूशन ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों और अपनी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों को रिहा कराने के लिए दक्षिण कोरियाई सरकार के साथ काम कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा, सीजन 2 का ऐलान
बाढ़ से जूझते पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजी मदद, सैन्य विमानों से पहुंची राहत सामग्री
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में 460 करोड़ निवेश पर सहमति, रोजगार के नए 1300 अवसर होंगे सृजित
उत्तराखंड : उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, बचाव कार्य जारी