दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में Monday को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी. खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है. इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है.
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है. कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है. उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
हिंदी साहित्य के शिखर पुरुष आचार्य शुक्ल ने किया युगों का मार्गदर्शन : दयाशंकर मिश्र
हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास
बस की छत गायब, अंदर मलबा भरा और दबे लोग… लैंडस्लाइड में गईं 18 जानें, बिलासपुर हादसे का दर्द
ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत पर गिरी गाज, कुश्ती महासंघ ने एक साल के लिए सस्पेंड किया
ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ ने किया निलंबित