जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व ‘विजयादशमी’ पूरे भारत में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाएगा. जयपुर के गुप्त वृन्दावन धाम में इस पर्व को विशेष तौर से मनाने की ख़ास तैयारी चल रही है. दो अक्टूबर को दशहरे के दिन गुप्त वृन्दावन धाम में रामलीला के मंचन के साथ रावण दहन होगा.
गुप्त वृन्दावन धाम में भक्तों के लिए दशहरे उत्सव का आयोजन होगा जिसमे सुबह से संध्या तक मंदिर मे विशेष कार्यक्रम होंगे. विजयादशमी पर कृष्ण—बलराम का मनमोहक राम लक्ष्मण अलंकार होगा. साथ ही पूरे मंदिर प्रांगण को फूलों और रंग बिरंगी रौशनी से सजाया जाएगा. इस पावन पर्व पर 40 कलाकारों द्वारा रामलीला में ‘भरत का विरह प्रेम’ का मंचन किया जाएगा और रावण दहन होगा. भगवान के पालकी उत्सव में संकीर्तन पर भक्त भाव विभोर होकर नाचेंगे.
गुप्त वृन्दावन धाम के अध्यक्ष अमितासना दास ने कहा की इस दशहरे हम अपने अन्दर बुराई रुपी रावण को मारने का प्रण लें. विजयादशमी बुराई (अधर्म) पर अच्छाई (धर्म) की विजय का प्रतीक है. उन्होंने बताया की दशहरे उत्सव पर मंदिर में नाम रामायण का पाठ होगा और महारती के साथ महोत्सव का समापन होगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी सरकार बनाएगी सख्त कानून, निगरानी को गठित होगी समिति
राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, बोले-युवा को प्रेरणा लेने की जरूरत
कैमूर में सड़क हादसा, स्कॉर्पियो-कंटेनर भिड़ंत में 3 की मौत
'बाढ़ हो या भूकंप… सेवा परमो धर्म के आदर्श से प्रेरित है संघ', उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने की प्रशंसा
वियतनाम में 'बुआलोई' से 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान, 34 लोगों ने गंवाई जान