सिवनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत आमागढ़ सबरेज में खुर्सीपार बीट के कक्ष आर-17 में sunday –Monday की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करी की गतिविधि पकड़ी. टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो वाहन छोड़कर भाग गए. फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम ने Monday को बताया कि मुखबिर की सूचना पर sunday –Monday की दरमियानी रात लगभग 1 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश दी. इस दौरान दो वाहन बजाज डिस्कवर और होंडा साइन में अवैध सागौन परिवहन किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहनों से दो नग सागौन के लट्ठे, दो आरे, रस्सी और हाथ कुल्हाड़ी जब्त की. आरोपितों के विरुद्ध अवैध कटाई एवं परिवहन का मामला दर्ज किया गया है. वन वृत्त की उड़नदस्ता टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम फरार आरोपितों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
पति के सपने ने महिला को बना` दिया अरबपति, एक ही पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक
UPI में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण: पेमेंट का नया युग
CJI BR Gavai: सुप्रीम कोर्ट में जूता कांड के बाद सीजेआई ने साथी जज को कान में बात बताने के कहा, बोले- न जाने सोशल मीडिया में किस तरह रिपोर्ट हो जाए
सिर्फ ₹1,999 की EMI में मिलेंगी ये कारें, पूरा होगा गाड़ी खरीदना का सपना, कंपनी ने किया वादा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक की दी धमकी